सद्गुरु ने देखी अक्षय कुमार की OMG 2, सोशल मीडिया पर बताई फिल्म की खास बात

ias coaching , upsc coaching

omg 2 akshay kumar held a special screening for sadhguru react on social media about oh my god 2- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
OMG 2

Sadhguru On OMG 2: अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ओएमजी 2’ का अच्छा खासा बज बना हुआ है। अक्षय कुमार के साथ इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम भी लीड रोल में हैं। लोगों को इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार हैं। ‘ओएमजी 2’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसी बीच अक्षय कुमार की फिल्म को लेकर एक खास अपडेट सामने आई है। ‘ओएमजी 2’ पर सद्गुरु ने सोशल मीडिया पर अपना फीडबैक दिया है, जिस पर अक्षय कुमार ने रिएक्ट किया है। 

ये फिल्में देगी टक्कर 


अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम की स्टारर ‘ओएमजी 2’ की हर तरफ चर्चा हो रही है। 11 अगस्त को इस फिल्म के साथ सनी देओल-अमीषा पटेल की ‘गदर 2’ और रणबीर कपूर-रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘एनिमल’ रिलीज होने वाली है। इन तीनों फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर देखने को मिलने वाली है। ‘ओह माय गॉड 2’, ‘गदर 2’ और ‘एनिमल’ बिग बजट मूवीज है। देखना ये हैं कि किस फिल्म का जादू बॉक्स ऑफिस पर चलता। 

सद्गुरु ने की तारीफ 

हाल ही में अक्षय कुमार ने योगी सद्गुरु के लिए ‘ओएमजी 2’ की खास स्क्रीनिंग रखी थी। इस फिल्म को देखने के बाद सद्गुरु ने सोशल मीडिया पर रिएक्ट किया। सद्गुरु ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2’ की तारीफ की है। सद्गुरु ने ट्विटर पर लिखा, ‘नमस्कारम अक्षय कुमार, फिल्म ओएमजी 2 के सीन अद्भुत है। अगर हम एक अच्छे समाज का निर्माण करना चाहते हैं तो महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए सही कदम उठाना जरूरी है। आज की जनरेशन को यह फिल्म देखनी चाहिए, फिल्म अच्छी है।’

अक्षय कुमार ने किया रिएक्ट

सद्गुरु के ट्वीट पर अक्षय कुमार ने रिएक्ट करते हुए लिखा, ‘नमस्कारम सद्गुरु, मेरे लिए सम्मान की बात थी की आपने ने आपना समय मेरी फिल्म देखने के लिए निकला। OMG 2 देखने के बाद उस पर आपके ज्ञानवर्धक फीडबैक के लिए धन्यवाद। मेरी टीम और मुझे बहुत अच्छा लगा की आपको फिल्म पसंद आई और आपने हमें आशीर्वाद दिया।’

ये भी पढ़ेंः

GHKKPM पाखी की चमकी किस्मत, ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के बाद इस रियलिटी शो में नजर आएगी ऐश्वर्या शर्मा

Gadar 2: सनी देओल के बेटे जीते को इस वजह से मिला ‘गदर’ में रोल, अमीषा पटेल से जुड़ा है किस्सा

इस हफ्ते एंटरटेनमेंट का मिलेगा डबल डोज, ये फिल्में और वेब सीरीज होने वाली है रिलीज

 

Latest Bollywood News

Source link

Leave a Comment